पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज में एल्युमनाई मीट का आयोजन

- पुरातन छात्रों ने संस्थान में अध्ययन के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया


मेरठ। कैम्पस की यादों को भला कौन भुला सकता है, वर्षों बाद भी लगता है जैसे कल ही की बात हो’’।  पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज में पुरातन छात्रों के सम्मान में एल्युमनाई मीट होम कमिंग 2023 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आई0आई0एम0टी0 विष्वविद्यालय के कुलाधिपतियोगेष मोहनजी गुप्ता एवं आई0आई0एम0टी0 ग्रुप आॅफ काॅलिजिस् के प्रबन्ध निदेषक डाॅ0 मयंक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आयोजित एल्युमनाई मीट में बड़ी संख्या में पुरातन छात्र छात्राऐं बड़े ही उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। सभी का पटका पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उन्होनें संस्थान में अध्ययन के दिनों को याद करते हुए अपने खट्टे मीठे अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। ’’ कुछ ऐसे विचार एल्युमनाई मीट में पुरातन छात्र छात्राओं ने रखे। संस्थान के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ अपने पुरातन छात्र छात्राओं का स्वागत किया। एल्युमनाई मीट में पुरातन छात्र छात्राओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा पुरातन छात्र छात्राओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिल्ली के विष्वप्रसिद्ध जिकर बैंड जो दुनियाभर में अपनी प्रस्तुतियों के लिए ख्याति बटोर रहा है के द्वारा मेरठ में पहली बार छात्र छात्राओं के मनोरंजन के लिए संुदर प्रस्तुति दी गई। आयोजन में मि0 एल्युमनाई व मिस एल्युमनाई भी चुने गये।



आयोजन के अन्त में डाॅ0 मयंक अग्रवाल ने उपस्थित समस्त पुरातन छात्र-छात्रओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की एवं उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के निदेषक डाॅ0 निर्देष वषिष्ठ, विभागाध्यक्ष डाॅ0 रोबिन्स रस्तौगी, कार्यक्रम संयोजक रूबी सिंह एवं डाॅ0 देवेष गुप्ता का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर बी0एड़0 प्राचार्या डाॅ0 ऋतु भारद्वाज, शिक्षकगण डाॅ0 मंजू चैधरी, डाॅ0 नीता गौड़, डाॅ0 तबस्सुम, डाॅ0 रचना त्यागी, डाॅ0 अमित शर्मा, डाॅ0 प्रतिमा, प्रवीन गौतम, अनुराग माथुर, आषुतोष भटनागर, डाॅ0 प्रदीप गुप्ता, विमल प्रसाद, डाॅ0 गौरव शर्मा, डाॅ0 नीरू चैधरी, विनोद कुमार, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, षिखा मंगा, प्रभात राघव, अष्वनी कुमार, लकी बेरवाल, स्वाति अग्रवाल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, प्रषांत गुप्ता, संयम जैन, सृष्टि वषिष्ठ, निकिता शर्मा, गौरव शर्मा, अजय कुमार, परामिता दास उकिल, राधेष्याम, सुमनलता, राजीव पोसवाल, अर्जुन किषन, उत्तम सिंह नेगी, अरूण कुमार, कमल, आकाष शर्मा, गजेन्द्र देव, स्नेह चैधरी, प्रदीप शर्मा, नेहा सक्सेना, अलिषा रियाज इत्यादि मौजूद रहे। मीडिया कोर्डिनेटर सुनील कुमार का विषेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts