आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पदक विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

- बीटेक के छात्रों ने एकेटीयू लिट्रेसी जोनल फेस्ट की वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
मेरठ।
 आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एमआईईटी कॉलेज में आयोजित एकेटीयू जोनल फेस्ट में प्रतिभा दिखाते हुए पदक हासिल किये। प्रिवा सिंह कम्पयूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की छात्रा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं  फरदीन खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कम्पयूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों वासु सिंघल और मोहम्मद सोहेल ने बिजनेस प्लान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज् के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने आयोजित सम्मान समारोह में छात्रांे को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 संजीव माहेश्वरी जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष राजीव शर्मा व शिक्षक आरजू मलिक, शिवानी अग्रवाल, बोधि सत्वसील एवं हेमन्त तिवारी का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts