पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दी ऊर्जा संरक्षण की सीख

- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विवि के पत्रकारिता विभाग में डॉक्यूमेंट्री  प्रतियोगिता आयोजित
मेरठ। 
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों और संभावित विकल्पों समेत जागरूकता संदेश भी डॉक्यूमेंट्री में दर्शाया।    
ˊआशा का कुल्हडˋ नामक डॉक्यूमेंट्री  को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इस डॉक्यूमेंट्री को़ प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद हमजा, नैना रुहेला और मोहम्मद सैफ ने तैयार किया था। जिसमें दिखाया गया कि वर्तमान समय में यदि हम प्लास्टिक आदि उत्पादों के स्थान पर मिट्टी के उत्पादों को उपयोग में लाएं तो भी ऊर्जा संरक्षण किया जा सकता है। अकरम, गुनगुन और गुरलीन द्वारा बनाई गई द्वितीय स्थान प्राप्त डॉक्यूमेंट्री में रोजमर्रा में ऊर्जा संरक्षण करने वाले उपायों को दर्शाया गया। तृतीय स्थान पर हर्ष, आरती, प्रियांशु और प्रज्ञा द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री रही। जिसमें सोलर पैनल समेत रिन्युअल एनर्जी पर ज्यादा जोर देने की बात कही गई।  
प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने  अपनी  डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की। निर्णायक के तौर पर वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट, पत्रकार और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने पुरस्कारों का चयन किया। डीन डॉ. रविंद्र प्रताप राणा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते  हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण केवल प्रतियोगिताओं और चर्चाओं तक ही सीमित न रहे, प्रत्येक विद्यार्थी को ऊर्जा संरक्षण का  संकल्प भी लेना होगा। वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर नरेंद्र, विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा, सचिन गोस्वामी, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. पृथ्वी सेंगर ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की जमकर प्रशंस की। इस अवसर पर विजयी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफलतपपूर्वक संचालन डॉ. विभोर गौड़ ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts