मानसिक दिव्यांग की पीटकर हत्या

झगड़ रहे दो भाइयों पर हंस रहा था, गुस्से में उन्होंने पीट दिया
मेरठ। थाना लिसाडी गेट के नीचा सद्दीक नगर में मानसिक विक्षिप्त को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। उसका गुनाह महज़ ये था कि वो 2 सगे भाइयों के झगड़े को देखकर हंसने लगा। मानसिक दिव्यांग को हंसता देखा लोगों को नागवार गुजरा। उसे अपने गुस्से का शिकार बनाकर मार डाला।
मंगलवार दोपहर लिसाड़ी गेट में दो भाइयों का 5 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ। बड़े भाई खालिद ने छोटे भाई मुतल्लिब को गोली मार दी। मुतल्लिब फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। लेकिन जिस वक्त दोनों भाइयों में सरे बाजार झगड़ा हो रहा था तो पड़ोस में रहने वाला मानसिक विक्षिप्त 17 वर्षीय शहजैब उर्फ गट्टू पुत्र शानू घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना के बारे में जानकारी लेने लगा।शाहजेब की ये पूछताछ आरोपी भाइयों के रिश्तेदार हाजी इमरान निवासी नीचा सद्दीक नगर को खल गई। इमरान को शाहजेब पर गुस्सा आ गया। पहले उसने शाहजेब को वहां से भगा दिया। इसके बाद भी गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा तो उसने घर पहुंचकर शाहजेब को लाठी, डंडों से पीट दिया। शाहजेब खून से लहूलुहान हो गया। पड़ोसियों ने किसी तरह शाहजेब को इमरान के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में शाहजेब ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि चोट इतनी ज्यादा थी कि किशोर बच नहीं सका।
 इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि एक विकलांग की हत्या का मामला सामने आया था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्च्युरी भेज दिया है मृतक के परिजन दो भाइयों पर आरोप लगा रहे हैं मामले में अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts