विवि में आज होगा 34 वां दीक्षांत समारोह

विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलने का सपना होगा पूरा
  समारोह से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे रहे
 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 195 विद्यार्थियों को वितरित करेंगी 228 पदक

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि  के नेता जी सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में 34 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के लिये बुधवार को विवि के अधिकारी समेत पुलिस व प्रशासन के लोग रात भर जुटे रहे।
 बेटियों किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं हैं। मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल 16 दिसम्बर छात्राओं को मेडल देंगी। राज्यपाल दीक्षांत समारोह के लिए आज रात को मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचेंगी। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगी और कल दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र छात्राओं को मेडल देंगी। सात में से मेडल पाने वाली पांच बेटियां हैं।  



राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज रात को 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगीं। गुरुवार सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह के बाद हस्तिनापुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का वितरण करेंगी। रात को सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। 16 दिसंबर को सरदार पटेल वल्लभ भाई पटेल विवि के दीक्षांत में होंगी शामिल।
 कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने बताया कि समारोह में इस बार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 195 विद्यार्थियों को 228 पदक प्रदान करेगी। इस दौरान 324 पीएचडी भी छात्रों को दी जाएगी। समारोह में 131193 प्रदान की जाएगी। जिसमें 43534 छात्र व 87649 छात्राएं है। एक छात्रा को कुलाधिपति पदक प्रदान किया जाएगा।एक छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। दो छात्रों को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार दिया जाएगा। 49 प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे । इसमें से 12 छात्र व 47 छात्राएं शामिल है। 165 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिसमें 45 छात्र व  120 छात्राएं शामिल है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ,इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं पद्मश्री डा जेके बजाज अध्यक्ष आईसीएसएसआर अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेंगे।
 कुलपति ने लिया तैयारियों का जायजा
 गुरुवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया।समारोह का रिहर्सल किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने  तैयारियों का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये।
 
 बिना निमंत्रण पत्र के नहीं होगी एंट्री

 गुरुवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये है। मुख्य द्वार पर बिना पास के एंटी नहीं होगी। कार्यक्रम के लिये विवि की ओर से पास जारी किए गये है। राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए विवि की ओर से यह कदम उठाया गया है।                                  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts