ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण नाले में गिरी कार, चालक जख्मी

 ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का पहला और घना कोहरा शुरू हो चुका है। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस घने कोहरे के चलते कई गाड़ियां एक्सीडेंट का शिकार हुई हैं। कई लोगों को चोट लगी है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घने कोहरे में एक गाड़ी नाले में गिर गई, गनीमत रही कि ड्राइवर को सिर्फ चोट आई और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर के मुताबिक उसे वह नाला दिखाई नहीं दिया और कोहरे के चलते उसकी गाड़ी नाले में गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फस्र्ट थाना इलाके में एक कार सवार कोहरे के चलते विजिबिलिटी ना होने के कारण रोड के बगल में बने हुए नाले में कार समेत गिर गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्राइवर ने बताया कि वह बहुत ही धीमी स्पीड से गाड़ी चला रहा था लेकिन इतना ज्यादा घना कोहरा था कि सामने की कोई भी चीज दिखाई नहीं दे रही थी। उसकी गाड़ी अचानक रोड से बगल में बने नाले की तरफ कब उतर गई उसे पता ही नहीं चला। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और गाड़ी को नाली से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बढ़ते कोहरे को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है कि वाहन चालक इस समय बेहद सतर्कता और सावधानी बरतें क्योंकि कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। बीते 2 दिनों से कोहरा छाने के कारण कई एक्सीडेंट की घटनाएं हो चुकी हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts