बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने किया आदर्श बाल गृह (शिशु) का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव द्वारा आदर्श बाल गृह (शिशु)  [0 से 10 वर्ष की आयु के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आवासीय संस्था],गाँधी कॉलोनी, मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आवासीय व्यवस्था, रसोई घर एवं आवासित बच्चों के स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी की गई। आदर्श बाल गृह में 05 बच्चें आवासित है।  सर्दी के मौसम में शीत लहर को देखते हुए बच्चों के लिए गर्म कपडों की व्यवस्था व आवासित बच्चों के  भोजन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति मुजफ्फर नगर द्वारा     प्रबंधक व रसोईया को निर्देशित किया गया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएं तथा बासी भोजन या जंक फूड/फास्ट फूड आदि न दिया जाए। इस अवसर पर संस्था अधीक्षक रेणु रानी, प्रीति रानी लेखाकार, रेणु सिंह परामर्शदाता, शिवनंदन शर्मा व स्नेहा अध्यापक व मोनिका शर्मा केअर टेकर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts