जेल भेजे गए सपा विधायक इरफान सोलंकी
शुक्रवार की सुबह कमिश्नर आवास पर किया था सरेंडरकानपुर।
जाजमऊ आगजनी और रंगदारी के मामले में फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने सरेंडर किया। शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचकर दोनों ने सरेंडर किया है। इस दौरान उनका परिवार, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी आदि मौजूद रहे। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए।
गौरतलब है कि इरफान सोलंकी और उनके भाई लगभग 30 दिन से फरार थे। पुलिस कमिश्नर के आवास पर जब इरफान सरेंडर करने पहुंचे, तो उनकी आंखों में आंसू थे। मीडिया के किसी भी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया। मीडिया ने इरफान और रिजवान से पूछा कि आप इतने दिन कहां थे?
इस पर दोनों ही चुप्पी साधे रहे। उनके साथ पूरी फैमिली और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, नगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे। आज कुर्की का नोटिस चस्पा होने से पहले ही इरफान ने सरेंडर कर दिया। विधायक और उनके भाई के खिलाफ यह कार्रवाई पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप में की जा रही है।
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस लाइन में पूछताछ के बाद पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को कोर्ट ले गई। उनको एसीएमएम तीन की कोर्ट में पेश किया गया। यहां सुनवाई के बाद उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सपा विधायक और उनके भाई के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
No comments:
Post a Comment