आजम के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मुकदमा
चुनाव आयोग पर की थी टिप्पणीरामपुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ रामपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ दो दिन में यह दूसरा मामला दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिसंबर को रामपुर आए थे।
अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में किले के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था।
इस दौरान आजम खां ने भी भाषण दिया, जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था।
आजम खां ने कहा था कि 'चीफ इलेक्शन कमिश्नर साहब आप यहां आ जाओ और दे दो सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएंगे भांडों की तरह। जरूरी थोड़ी भांड गिरी आप ही करो। हमे भी भांंड बना लो।'
इतना ही आजम खां यहां तक कह दिया कि 'अरे ये भांड गिरी से सियासत नहीं होती। भांड गिरी से देश नहीं चलता है।' उनके इस बयान का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुरेश कुमार सागर ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब उनके खिलाफ विचाराधीन मुकदमों की संख्या 95 हो गई है ।
No comments:
Post a Comment