भाई ने भाई का मारा हक ,डीएम से लगायी गुहार
मेरठ। जमाने में किस प्रकार के बदलाव आ रहे है। इसका नमूना बुधवार को डीएम कार्यालय पर देखने को मिला । जहां एक व्यक्ति के सगे भाई ने फर्जीवाडा कर जमीन पर कब्जा कर पेट्रोप खोल दिया। पीडित व्यक्ति ने डीएम से गुहार लगाते हुए भाईयों से जमीन वापस दिलाने कीमांग की है।
उमर नगर निवासी अब्दुल हफीज ने रोते हुए बताया कि उसकी बिजौली के पास खेती जमीन है। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई अब्दुल वहीद ने फर्जीवडा कर उससे अगूठा लगवाकर जमीन के अपने नाम कर लिया है। उसने आरोप लगाया उक्त जमीन पर उसने पट्रोल पंप खोल दिया। जिसकी शिकायत उसने आलाधिकारियों से की तो पंप को बंद करा दिया गया। लेकिन अभी तक उसको जमीन पर कब्जा नहीं मिला पाया है। उसने डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए भाई से कब्जा की गय जमीन को दिलाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment