हरिद्वार से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में लगी आग  

 बाल -बाल बचे बस में सवार यात्री 

 मेरठ । बुधवार को हरिद्वार से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस में हिंडन एयरपोर्ट के पास आग लगी। बस में सवार १९ यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई। बडौत डिपो के सीनियर फोरमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

 हादसा तडके  प्रात: लगभग 4 बजे  बजे का है।  हरिद्वार से दिल्ली जा रही बड़ौत डिपो की बस यूपी 30 एटी 2588 में हिंडन एयरपोर्ट के समीप आग लग गई। उस समय  में 19 यात्री सवार थे। बस में आग लगते ही यात्रियों में हडकं प मच गया। आनन फानन में किसी तरह चालक ने बस को किनारे लगाया आगक क बीच बस से कूद कर अपने को बचाया।  परिवहन निगम की अन्य बस में ट्रांसफर कर दिया गया था। बस का चालक अमित कुमार एवं परिचालन सचिन कुमार कर रहे थे।  प्रात: हवा की तेजी के कारण आग बड़ी तेजी से बस में फैल गयी। परिचालक द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन भी कर दिया गया। लगभग 15.20 मिनट बाद फायर बिग्रेड पहुँची। तब तक बस काफी देर गयी थी। मौके पर परिवहन निगम ग़ाज़ियाबाद के अधिकारी भी पहुँच गए थे। इस दुर्घटना में किसी जान की हानि नही हुई। सेवा प्रबंधक मेरठ सत्यनारायण ने चालक परिचालकों के बयान व बड़ौत  डिपो से बस का रिकॉर्ड व दोष पंजिका आदि का अध्यन किया तथा डिपो के सीनियर फोरमैन ओमवीर सिंह को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए उनकी रिपोर्ट परिवहन निगम मुख्यालय भेज दी। इस पर उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। घटना के संबमध में संबंधित थाने में एफआईआर भी कराई गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts