आगरा- जयपुर हाईवे पर दुर्घटना, चार की मौत
राजस्थान से बारात लेकर बिहार जा रही थी कारआगरा।
आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई। राजस्थान के राजसमंद जिले से बारात लेकर बिहार जा रहे दूल्हे की गाड़ी में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को करीब आधा घंटे प्रयास के बाद बाहर निकाला। दूल्हे की बहन और चालक समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को पुलिस ने एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है।
घटना सुबह करीब छह बजे की बताई गई है। राजस्थान के राजसमंद जिले के थाना भीम के गांव सारोठ निवासी नैनाराम अपनी बारात लेकर पटना (बिहार) जा रहे थे। जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी कौरई टोल प्लाजा के पास गांव भड़कौल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने दूल्हे की फोर्स गाड़ी को चपेट में ले लिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। भीषण टक्कर में दूल्हा नैनाराम गंभीर घायल हो गया। उसकी बहन तारा देवी (35), पेमाराम (70), हेमाराम (60) और कार चालक प्रवीन कुमार की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे के परिजन प्रकाश चंद, नरेंद्र कुमार, कमलेश देवी, जगदीश, लक्ष्मण लाल घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment