किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न दें ध्यान

, व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की सत्यता को परखने के उपरांत ही करें उस पर विश्वास- प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ

 

  मेरठ |प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ ने बताया कि  24 दिसम्बर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें  तेंदुए की उपस्थिति दर्शाई गई है। उक्त वीडियो की जांच के उपरांत पाया गया कि यह वीडियो पुराना है तथा यह वर्तमान का नहीं है। उन्होंने जनपद मेरठ की जनता से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा घबराए नहीं। वन विभाग द्वारा तेंदुए की उपस्थिति की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती रही है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर टीमें सर्च ऑपरेशन एवं कांबिंग का कार्य किया जाता रहा है।

जनपद मेरठ के नागरिकों से वन विभाग द्वारा अपील की जाती है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा किसी भी व्हाट्सएप अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की सत्यता को परखने के उपरांत ही उस पर विश्वास करें। यदि उनके क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति की कोई पुष्ट सूचना प्राप्त होती है तो उसके संबंध में कृपया क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ 7078088105, गौरव कुमार वन्यजीव रक्षक 8279496937, 7536058243, कमलेश कुमार वन्यजीव रक्षक 9917313608, 9368396336 तथा प्रभागीय कार्यालय के दूरभाष नंबर 0121-2641762 पर साझा करने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts