सीबीएसई नार्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिख रहा जोश 

 पहले व दूसरे रांउड में खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा 

 मेरठ। स्थानीय करन पब्लिक स्कूल में चल रही नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरे दिन जोरदार संघर्ष कर बालक व बालिकाओं ने चैंपियनशिप के दूसरे  दिन जौहर दिखाते हुए अपनी.अपनी टीम को बढ़त दिलाई। सभी केटिगरी में खिलाडियों ने एक दूसरे को हराने के लिये जमकर पसीना बहाया। 



बुधवार को अंडर=१४, अंडर १७ एंव अंडर १९ के बालक व बालिका के लीग मैच खेले गये। खिलाडियों के उत्साह देखते ही बनता था। खिलाडियों की होसलाअफजाई खिलाडियों के साथ आने वाले समर्थन कर रहे थे। नन्हे खिलाडियों के शॅाटस ऐसे लग रहे थे। जैस बडे खिलाडी लगा रहे हो। प्रतियोगिता का बुधवार को दूसर राउंड समाप्त हो गया। गुरूवार तीसरे राडंड के मैच खेले जाएगे।

 प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन दूसरे रांउड के मैच खेले गये है। जिसमे काफी प्रतिभा दिखाए दे रही है। गुरूवार को तीसरे रांउड के मैच खेले जाएंगे।  

खिलाडियों को हौसला बढाने पहुंचे पूर्व हॅाकी प्लेयर डा विनीत त्यागी बैडमिटन खिलाडियों को हौसला बढाने के लिये पहुंचे। उन्होंने खिलाडियों से परिचय पाप्त करते हुए बेहतर खेल दिखाने की उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डॉ.मनोज गौड़ सीबीएसई ऑब्ज़र्वर चीफ रैफरी ,दलीप सान्याल, स्कूल चेयरमैन भानूप्रताप, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ष्राजेश चौधरी, क्रिकेट कोच अतहर अली मौजूद रहे। आयोजक सचिव सुशील त्यागी ने बताया चैंपियनशिप में कल तीसरा राउंड खेला जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts