साले के साथ गया युवक रहस्यमय ढंग से गायब 



परीक्षितगढ़
ग्राम खटकी निवासी एक युवक 2 दिन से कंकरखेड़ा से गायब है इसी के तहत दर्जनों लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस ने युवक को तलाश कराने की गुहार लगाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम खटकी निवासी रजनीश गिरी ने बताया कि मोहित गिरी 7 दिसंबर को मेरठ अपने साले के साथ बाइक से कहीं गया था वापस अपने साले को कंकरखेड़ा छोड़ कर वापस आ रहा था मगर घर नहीं पहुंचा उसने एटीएम से रुपए भी निकाले थे उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है इसी के लिए दर्जनों लोग थाने पहुंचे तथा पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि मोहित की गुमशुदगी कंकरखेड़ा थाने में दर्ज हो चुकी है वहीं उन्होंने एक दरोगा को भी युवक की तलाश में लगा दिया है शीघ्र ही उसका पता लगा लिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts