रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने किया टीबी के प्रति जागरूक

मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर स्मार्ट संस्था के सहयोग से चल रहे अभियान "द टीबी चैलेंज" से जनता को जोड़ने के लिए और समुदाय में टीबी संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए रेडियो आईआईएमटी की टीम ने रोहटा रोड स्थित अरनावली गांव का दौरा किया,जहां पर पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान रेडियो से हुसैन और टीबी विभाग से नरेंद्र भारतीय ने टीबी के बारे मे विस्तार से ग्रामीण वासियों को बताया और तमाम निशुल्क सुविधाओं से अवगत कराया,रेडियो डायरेक्टर डॉक्टर सुगंघा श्रोतिय ने बताया के "द टीबी चैलेंज"अभियान मार्च तक चलने वाला है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो टीम से कपिल,प्रयास, साहिबा,आशीष का विशेष योगदान रहा, इस मौके पर सी एच ओ पल्लवी रानी,एएनएम आरती गुप्ता  और ग्रामीण वासियों में से आदेश,डोली,मोहित,रामेश्वरी,रज्जो,सुमन,इशिका,रीना,कुसुम, सावित्री, नीरज,सुनीता,नीतू,कमलेश,रामपाल,ममता आदि ने अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.|

No comments:

Post a Comment

Popular Posts