छाया-वीएचएनडी पर टीकाकरण के दौरान एएनएम दे रहीं परिवार नियोजन का संदेश
मुजफ्फरनगर। टीकाकरण सत्रों पर बच्चों के टीकाकरण के दौरान अब एएनएम द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन की जानकारी दी जा रही है। एएनएम टीकाकरण सत्रों पर आई माताओं को बता रहीं हैं कि परिवार नियोजन कितना जरूरी है इससे केवल मां ही नहीं बल्कि बच्चें के सही पालन पोषण को भी सही ढंग से किया जा सकता है। महिलाएं अपनी स्वेच्छा से परिवार नियोजन के साधनों को अपना सकती हैं। बहुत से साधन सुविधा अनुरूप उपलब्ध है जो स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क मिलते हैं। परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया - छाया-वीएचएनडी पर अब एएनएम द्वारा टीकाकरण के साथ-साथ धात्री माताओं को भी बच्चों में अंतराल रखने की सलाह के साथ उपलब्ध साधनों के बारे में भी बताया जा रहा है। साथ ही दो बच्चों वाले परिवारों में नसबंदी व परिवार नियोजन के दूसरे साधन अपनाने की सलाह दे रही है। परिवार नियोजन के महत्व को समझना धात्री माताओं के लिए जरूरी है, जिससे वह बच्चें का सही पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा जनसाधारण को सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना और परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना ही विभाग का उद्देश्य है। जिला परिवार कल्याण प्रबंधक दिव्यांक दत्त ने बताया सीमित परिवार सुख का आधार की परिकल्पना को साकार करते हुए परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता लाने का लगातार प्रयास स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा दंपति तक परिवार नियोजन की सेवा पहुंचाना विभाग का लक्ष्य है। परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया टीकाकरण सत्रों पर माताओं को दो बच्चों के बीच अंतर के लिए परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं जैसे त्रिमासिक इंजेक्शन अंतरा व साप्ताहिक छाया गोली व अन्य गर्भनिरोधक साधनों के विषय में जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया परिवार नियोजन संबंधी सभी साधन एएनएम उपकेंद्रों पर उपलब्ध हैं। उपकेंद्रों पर जाकर परिवार नियोजन की सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment