संक्रमित व्यक्ति के ब्लड देने से फैल सकता है एड्स:- सीएमओ
जिला अस्पताल में जागरूकता रैली को सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
मेरठ ।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला अस्पताल में जागरूकता शिविर ,हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली  को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एचआईवी एवं एड्स रोग के लक्षण ,इसके फैलने का कारण,उपचार व बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। असुरक्षित यौन संबंध , संक्रमित खून का चढाना व संक्रमित सुईयों के उपयोग से बचने के बारे में बताया गया।  



 सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया रक्त की आवश्यकता होने पर अनजान व्यक्ति का रक्त न लें, और सुरक्षित रक्त के लिए एच.आई.वी. जांच किया रक्त ही ग्रहण करें। डिस्पोजेबल सिरिंज एवं सूई तथा अन्य चिकित्सीय उपकरणों का 20 मिनट पानी में उबालकर जीवाणु रहित करके ही उपयोग में लेए तथा दूसरे व्यक्ति का प्रयोग में लिया हुआ ब्लेड,पत्ती काम में ना लेंं। एड्स लाइलाज है बचाव ही उपचार है।



जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डा गुलशन राय  ने बताया कि एढ्स से ग्रसित रोगियों को समाज में सम्मान के साथ समान जीवन जीने के अध्किार के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वïान किया गया। उन्होंने कहा कि एड्स के बारे में लोगों को जानकारी होना अति महत्वपूर्ण है। वैसे तो सक्रमण फैलने के कई माध्यम हो सकते हैं लेकिन एचआइवी से ग्रसित गर्भवती महिला से उसके बच्चे को यह ं संक्रमण होने की आशंका अधिक होती है।गर्भ में पल रहा शिशु अपने पोषण के लिए मां पर ही निर्भर रहता है।  उन्होंने कहा अच्छी बात यह है कि अब उपचार से ऐसे बच्चों को एचआईवी संक्रमण से बचाया जा सकता है जिनकी मां एचआईवी पॉजिटिव हैं। एचआईवी पॉजिटिव महिला को गर्भधारण के तीसरे महीने से ही एआरटी एंटी रेट्रो वायरल की दवा देना शुरू कर दिया जाता है। सेफ डिलीवरी किट के माध्यम से संस्थागत प्रसव कराया जाता है।
इस मौके पर एसआइसी डा एस के नंदा डा हीरा सिंह, डा रविन्द्र गोयल, डा अशोक कटारिया, पविन्द्र यादव ,नेहा सक्सेना, शबाना बेगम, अजय सक्सेना नदीम, आदि मौजूद रहे। इस दौरान जागरूकता रैली में डीएन कॉलेज ओर सीएबी के छात्रों भाग लिया। रेली घंटाघर, रेलवे चौराहा, डीएन कॉलेज पर समाप्त हुई।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts