बढ़ती जनसंख्या देश के चिंता का विषय -अंकित शर्मा

22 राज्यों में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
मेरठ। देश में बढ़ती जनसख्या कहि न कही सभी देश वासियों को चिंतित कर रही है और इस पर कानून बनाने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मेम्बर 22 राज्यो में जा जा कर लोगो से इस पर कानून बनाने को लेकर बात कर रहे है ।इसी कड़ी में  रविरवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव आंकित शर्मा  मेरठ पहुँचे ।
 पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरा है और सरकार इस पर जल्द से जल्द कानून बनाए। उनका कहना था कि 11 दिसम्बर से 22 राज्यो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और करीब 1 करोड़ लोग अभी तक उस अभियान से जुड़ गए है । और हस्ताक्षर अभियान के बाद ये सभी हस्त्ताक्षर फ ार्म प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे और उनसे माँग की जाएगी कि दो बच्चों का कानून जल्द से जल्द लागू हो ।ताकि देश तरक्की की रहा पर चले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts