’’ईमर्जिंग टैण्डस ईन सोशल साईंस एण्ड हयूमैनिटी’’विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय  सेमीनार


--आज मानविकी एवं समाजशास्त्र विषय के दक्ष युवाओं की सरकारी सेंवाओ के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्थाओं एवं कोरपोरेट मे जबरदस्त डिमान्ड -डा0 सुधीर गिरि 


--नई शिक्षा नीति में युवाओं विशेष रूप से कला एवं मानविकी के क्ष्ेात्र मे क्रान्तिकारी बदलाव का आगाज- प्रौ0 (डा0) जी0एस0 यादव पूर्व डीन आई0आई0टी0 दिल्ली एवं कुलपति लिंग्यास विश्वविद्यालय


--नई शिक्षा नीति मे किये गये ऐतिहासिक सकारात्मक बदलावों जैसे डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया तकनीक युक्त समर्थ/समृद्ध भारत जैसी कल्याणकारी योजनाओं से देश फिर से विश्व गुरू बनने की और- डा0 राजीव त्यागी-प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान


--नई शिक्षा नीति से अन्तर्राष्ट्रीय डिमान्ड के अनुरूप स्किल्ड प्रोफेशनल तैयार कराने का मार्ग प्रशस्त होगा- प्रौ0 (डा0) श्रीमति कौशल पॅवार- प्रौ0 एवं विभागाध्यक्ष मानविकी इग्नू नई दिल्ली।


--प्रभावी विदेश नीति एवं प्रोडेक्टीवीटी के दम पर वैश्विक मंदी के बावजूद भारतीय बाजार में स्थिरता देश के लिये एक शुभ संकेत- प्रौ0 (डा0) मनोज कुमार, प्रौ0 जे0 एन0 यू0 (आर्थिक मामले एवं प्लानिंग) नई दिल्ली 


मेरठ।राष्ट्रीय राजमार्ग बाई पास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे कला एवं मानविकी विभाग की और से ’’ईमर्जिग टैªण्डस ईन सोशल साइंस एण्ड हयूमैनिटी’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे दिल्ली, विश्वविद्यालय, जे0एन0यू0 दिल्ली आई0आई0टी0, ईग्नू, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत देश भर से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात शिक्षाविदों मे नई शिक्षा नीति-2020 को शत प्रतिशत लागू करते हुए इसके दम पर भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने की पुरजोर वकालत की। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सो से आये 140 से अधिक शोधार्थियो ने ’’नई शिक्षा नीति मे’’ मानविकी एवं समाजशास्त्र की भूमिका विषय पर शोधपत्र भी प्रस्तुत किया। 



श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डा0 सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि आई0आई0टी0 दिल्ली के पूर्व निदेशक डा0 जी0एस0 यादव, जे0एन0यू0 के प्रौ0 मनोज कुमार, ईग्नू की प्रौ0 कौशल पॅवार, प्रभारी कुलपति डा0 राकेश यादव आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि आई0आई0टी0 दिल्ली के पूर्व निदेशक डा0 जी0एस0यादव ने कहा की नयी शिक्षा नीति बहुत ही क्रान्तिकारी है, जिसमे देशभक्ति, तकनीक, अर्थवयवस्था एवं डिजीटल व स्किल्ड भारत का बेजोड संगम है।यदि नई शिक्षा नीति को शतप्रतिशत प्रभावी तरीके से क्रिन्यावयन किया जाये, तो भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने से कोई नही रोक सकता। राष्ट्रीय सेमीनार के प्रभारी कुलपति डा0 राकेश यादव, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रताप, विभागाध्यक्ष डा0 योगेश्वर शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा0 राजेश सिह, डा0 विपिन चौहान, अरूण गौस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, मारूफ चौधरी, अल्का सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विकास श्रीवास्तव, गुरूदयाल सिंह, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन डा0 नेहा जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts