दिल्ली एम्स में स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य

 पांच से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकते
नई दिल्ली (एजेंसी)।
चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एम्स ने अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का आदेश जारी किया। सभी को कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और एक जगह पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे होने से बचने के निर्देश दिए हैं। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि वो कोविड-19 की एहतियाती खुराक लें। साथ ही आगामी त्योहारों पर भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वो लोग जरूर लगवा लें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts