नये साल के जश्न को लगी कोरोना की नजर

नयी गाइडलाइन से आयोजकों में मची खलबली
 मेरठ। चीन व अन्य देशों में कोरोना के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। हर रोज नयी नयी गाइडलाइन जारी की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता, पांच व्यक्ति एक साथ एकत्रित न होना आदि है।
 सरकार की नयी गाइड लाइन से  नये साल की जश्न पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। क्यों कि लोग २०१९,२०२०,२०२१ का मंजर नहीं भूले है। जब लोगों ने अपने को अपने सामने मरते देखा था। खौफ इतना था कि अपने को कंधा तक नहीं दे सके। जिस तरह से विश्व में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उससे आशंका नजर आ रही है। इसका फैलाव भारत में हो सकता है।  इसी को देखते हुए नये साल की तैयारी कर रहे लोगों माथे पर चिंता की लकीर खींच गयी है। लोगों ने ऑर्डर कैंसिल कराना आरंभ कर दिया है। उन्हें चिंता है कोरोना का संक्रमण बढ़ गया तो वह भी इसकी चपेट में आ सकते है। वेैसे शहर में अभी तक इस प्रकार का कोई मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। फिर भी लोगों मेंं एक डर सा बन गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts