स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया निक्षय दिवस, जिला चिकित्सालय में सीएमओ ने किया शुभारंभ
बलगम जांच का दायरा बढ़ाने के लिए होंगे प्रयासः डॉ. लोकेश
मुजफ्फरनगर, 15 दिसंबर 2022।
जिला चिकित्सालय के टीबी लैब में बृहस्पतिवार को निक्षय दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने फीता काटकर किया। जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा प्रत्येक माह 15 तारीख को मनाये जाने वाले निक्षय दिवस को उत्सव की तरह मनाएं और बलगम की जांच अधिक से अधिक कराएं ताकि जिले को टीबी से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने सभी से अपील की कि निःक्षय दिवस के अवसर पर ओपीडी से न्यूनतम 10 प्रतिशत स्पूटम (बलगम) जांच हेतु सैम्पल भेजे जाएं एवं जो रोगी किसी कारण से इलाज छोड़ चुके हैं उनका पुनः इलाज शुरू कराने का प्रयास करें।
जिला कार्यक्रम समन्वयक सहबान उल हक ने कहा टीबी मरीजों से भावनात्मक संबंध बनाया जाना महत्वपूर्ण है। टीबी मरीज को यह विश्वास दिलाया जाना जरूरी है कि नियमित दवा सेवन से वह जल्द ठीक हो सकते हैं। दवा सेवन के प्रति लापरवाही बरतने से टीबी गंभीर हो जायेगा। टीबी के लक्षणों में सबसे प्रमुख खांसी है जो लंबे समय तक चलती है। दो-तीन सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहती है। खांसी के साथ खून आता है। ऐसे लक्षणों वाले व्यक्ति को टीबी जांच की सलाह दें। सभी जांच जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है।
जिला पीपीएम समन्वयक प्रवीण कुमार ने कहा -टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए जल्दी जांच और जल्दी इलाज के लिए निक्षय दिवस के तहत अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें लक्षण दिखते ही जांच कराने तथा इलाज शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला कार्यक्रम समन्वयक सहबान उल हक, जिला पीपीएम समन्वयक प्रवीण कुमार, संजीव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment