नीलांचल एक्सप्रेस में जान गंवाने वाले यात्री का मामला

 परिवार को मिलेगा पांच लाख रुपये मुआवजाः रेल मंत्री
नई दिल्ली (एजेंसी)।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वाले यात्री हरिकेश कुमार दुबे के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हरिकेश की मौत लोहे की सरिया घुसने से हो गई थी।
यह हादसा दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर सोमना और डांवर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था। हरिकेश जनरल कोच में सफर कर रहा था। इस हादसे के बाद परिजनों ने रेलवे की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया था। हरिकेश का परिवार शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा था। वहां रेलवे के अधिकारियों ने 15 हजार की अनुग्रह राशि देने की कोशिश की। परिवार बिना पैसे लिए बेटे का शव लेकर वापस लौट गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts