देश की मर्यादा को बचाने का भार युवाओं परः बृजेश पाठक

देवरिया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता व मर्यादा की रक्षा करने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। अपने मिशन पर चलकर भविष्य का संवारने का कार्य करें।
डिप्टी सीएम रविवार को सेंट्रल एकेडमी सोंदा में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के 62वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग को भारत वर्ष से बाहर करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा ही सबसे योग्य हैं। इसके लिए संगठन को मजबूत करना और सदस्यता बढ़ाना ही होगा, तभी यह कार्य संभव होंगे।
वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष के बीच युवाओं ने कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने अपने युवावस्था एवं विश्वविद्यालयी पढ़ाई की चर्चा करते हुए आगे कहा कि छात्र राजनीति अब पहले की तरह नहीं रह गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts