शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेरठ\ उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदर्भ में परिवहन विभाग के निर्देशों के क्रम में शिक्षा डिग्री विकास अनुभाग, प्रयागराज द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के क्रम में उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ/नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) लखनऊ, के अनुसार मंडल स्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्राचार्य, शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था जिससे अनुपालन में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। 

              कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की और समस्त अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. राजीव कुमार गुप्ता, ट्रैफ़िक निरीक्षक विनय कुमार शाही, यातायात जागरूकता में सतत संलग्न मिशिका सोसायटी के संस्थापक श्री अमित नागर जी, परिवहन विभाग से पीटीआई श्री सुधीर कुमार जी ने मेरठ मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों को सम्बोधित किया और शुभकामनाएँ दीं। आज सड़क सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग के सौजन्य से किया गया जिसमें मेरठ मंडल के विभिन्न जनपदों के महविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री अमित कुमार मिश्रा, एनएएस महाविद्यालय, मेरठ के छात्र ने द्वितीय स्थान कु. तनु त्यागी, एनएएस महाविद्यालय, मेरठ ने तथा तृतीय स्थान अनिल कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग़ाज़ियाबाद ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. इलिमा इक़बाल, इस्माइल पीजी कॉलेज, मेरठ की छात्रा ने , द्वितीय स्थान  पंकज कुमार जनता डिग्री कॉलेज, पतला, गाजियाबाद से छात्र ने तथा तृतीय स्थान कु. सुहानी पाण्डे, एमके राजकीय महाविद्यालय, नंदग्राम, ग़ाज़ियाबाद ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय यातायात नोडल अधिकारी लता कुमार व परिवहन विभाग की ओर से अमित तिवारी ने किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में महाविद्यालय यातायात समिति डा. ज्योति चौधरी, डा. गौरी, डा. शालिनी सिंह, डा. जितेंद्र बालियान सहित डा. अनुजा गर्ग व डा. अनीता गोस्वामी एवं कार्यालय सहायक  कृष्ण पाल सिंह ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts