नगर पालिका अध्यक्ष नौ लाख,नपं अध्यक्ष के दावेदार खर्च करेंगे ढाई लाख रुपए


दो लाख खर्च कर सकेंगे पालिका के सदस्य प्रत्याशी

50 हजार व्यय कर सकते है नपं के वार्ड उम्मीदवार

500 रुपए में मिलेगा पालिका अध्यक्ष पद(सामान्य वर्ग) का नामांकन पत्र

8 हजार रुपए होगी जमानत राशि

250 रुपए है नपं अध्यक्ष पद के नामांकन की कीमत



रायबरेली।
नगरीय निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी इलेक्शन में कितना खर्च कर सकते हैं, इसकी सीमा निर्धारित हो चुकी है। आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए खर्च की धनराशि तय कर दी है। नगर पालिका में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नौ लाख रुपये तक खर्च कर पाएंगे। यहां सदस्य पदों के उम्मीदवार अधिकतम ढाई लाख रुपये खर्च करेंगे। नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ढाई लाख रुपये खर्च करेंगे। वहीं नगर पंचायतों में सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव में 50 हजार रुपये तक खर्च करना होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष पद सामान्य के लिए नामांकन पत्र की कीमत 500 व जमानत राशि 8000, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा व महिला वर्ग की उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 250 व जमानत राशि चार हजार निर्धारित की गई है। नगर पालिका सभासद सामान्य के लिए नामांकन पत्र की कीमत 200 व जमानत राशि दो हजार, जबकि पिछड़ा व अन्य वर्ग के लिए नामांकन पत्र की कीमत 100 रुपये व जमानत राशि 1000 रुपये तय की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सामान्य पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र की कीमत 250 व जमानत राशि पांच हजार रखी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ा व महिला वर्ग के लिए नामांकन पत्र की कीमत 125 व जमानत राशि 2500 रुपये है। इसी तरह से नगर पंचायत सदस्य सामान्य पद के लिए जमानत राशि दो हजार व नामांकन पत्रों का मूल्य 100 रुपये, जबकि अनुसूचित व पिछड़ा के लिए जमानत राशि एक हजार व नामांकन पत्र की कीमत 50 रुपये निर्धारित की गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts