पीवीवीएनएल ने विभिन्न परिसरों पर पकडी लगभग एक करोड की विद्युत चोरी

 मेरठ। पश्मिाचंल विद्युत वितरण निगम लि. ने बीती रात विभिन्न परिसरों में छापेमारी करते हुए एक करोड की विद्युत चोरी पकडी है। विद्युत चोरी में पकडे गये सभी पर विभाग की ओरसे चोरी कीधारा१३५ में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

  गोपनीय सूचना के आधार पर प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा गठित रेड टीम द्वारा देर रात छापेमारी कर, विभिन्न परिसरों लगभग एक करोड की विद्युत चोरी पकडी। धीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता(रेड), के नेतृत्व में  विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ तथा अवर अभियन्ता जेपी यादव द्वारा देर रात विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापे मारी की गई जिसमे स्नेहा ट्रेडर्स के यहॉ मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एच.पी. की चोरी पाई गयी। इसके बाद  रेड टीम द्वारा  लुकमान पुत्र  युसुफ के परिसर के बाहर लगे मीटर की इनकमिंग केबल काट कर 60 एच.पी. की चोरी पकडी गई। जाच टीम द्वारा अली अहमद पुत्र अली शेर के परिसर पर रेड डाली गयी जिसमें 40 एच.पी. की चोरी पकडी गई जिसमें मीटर के अन्दर कोई खपत दर्ज नहीं होना पाया गया। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता(मीटर) को बुलाकर, मीटर उतारकर सील कराया गया और उपभोक्ता की उपस्थिति मे मीटर की जॉच करायी गयी, जिसमें मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर आन/ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया। तीनों के विरूद्ध चोरी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। 



विद्युत चोरी की पुष्टी होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया जिसमें  राजेश अवर अभियन्ता(वि.), आई.पी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा अधिशासी अभियन्ता ए.के.वर्मा, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर भी उपस्थित रहें। उपरोक्त पाई गई तीनों चोरियों में 24 लाख रूपये का शमन शुल्क हुआ तथा एक करोड का राजस्व निर्धारण तीनों उपभोक्ताओं से वसूला जाऐगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts