अनुराग ठाकुर ने रवाना की पहली ड्रोन यात्रा

बोले- देशभर में अब तक 100 किसान ड्रोन तैनात
चेन्नई (एजेंसी)।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को चेन्नई स्थित अग्नि कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के गरुड़ एयरोस्पेस में पहला ड्रोन कौशल और प्रशिक्षण सम्मेलन शुरू किया. साथ ही पहली ड्रोन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेन्नई में वर्चुअल ड्रोन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान दूर-दराज के इलाकों में दवा और वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। दूर-दराज के इलाकों में कीटनाशक छिड़कने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए पूरे देश में 100 किसान ड्रोन तैनात किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts