एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम
बाक्सिंग के 80 खिलाडियों व कबडडी की चार टीमों ने की शिरकत
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में गुरूवार को खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के सुअवसर पर 1 दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी ,बाक्सिंग ;बालक प्रतियोगिताओं का आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूल कॉलेज एवं क्लबों की 07 बाक्सिंग टीमों के कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा कबड्डी प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन शुभारम्भ ललित नागदेव पार्षद व आरएसओ वाई पी सिंह ने किया। जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में दबधुवा ने रसूलपुर को 49-27 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता टीम का खिताब जीता।बाक्सिंग में 48 किलो वर्ग में प्रथम स्थान नवेश पाल्र दूसरा स्थान आर्यन शर्मा व तीसरा स्थान रोबिन ने प्राप्त किया। 51 किलो वर्ग में रामजीत ने प्रथम हर्ष ने दूसरा, विजय पाठक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 54 किलो वर्ग में अतुल पाल ने प्रथम, दिपांशु ने दूसरा, अनुज गिरी ने तीसरा , 57 किलो वर्ग में राजीव ने प्रथम, अनुज ने दूसरा, रवि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।60 किलो वर्ग में सोमेश्वर ने प्रथम आइि ने दूसरा, मंजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराये में योगेन्द्र पाल सिंह क्षेत्रीय कीडाधिकारी, लक्ष्यराज त्यागी,जयप्रकाश यादव, भूपेन्द्र सिंह यादव, उपकीडाधिकारी, जागिन्द्र चौधरी, सचिव कबड्डी संघ मेरठ अजय त्यागी, अध्यक्ष बाक्सिंग संघ मेरठ सत्य प्रकाश राघव, जिला बाक्सिंग संघ गौरव त्यागी,भूपेश कुमार एथलेटिक्स, हॉकी प्रशिक्षक अनिल कुमार खेलो इण्डिया प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment