दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप
पीड़िता ने की एसएसपी से शिकायत बोली हवालात से निकालकर कमरे में ले गए फिर मुंह दबाकर रेप कियामेरठ । गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर थाने में गैंगरेप का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि हवालात कमरे में ले जाकर मुंह दबाकर दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया। महिला ने एसएसपी से शिकायत कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वही दूसरी ओर एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि महिला के आरोप बेबुनियाद हैं।
एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि सितंबर 2022 में नौचंदी मैदान में कूड़ा बीनने वालों का प्रदर्शन चल रहा था। वह भी प्रदर्शन में समर्थन करने गई थी। इस दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस नौचंदी थाने उठाकर ले गई। एक रात नौचंदी थाने में रखा। उसी रात थाने में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया। जिसके बाद पुलिस रंगदारी के मुकदमे में जेल भेज दिया। महिला ने पुलिस पर पैसे लेने का भी आरोप लगाई है। पीड़िता महिला सोशल समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि एसएसपी ऑफिस में एक महिला ने मामले में शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि नौचंदी थाने में अक्तूबर महीने में उसके साथ थाने में दरोगा और तीन सिपाही ने उसके साथ रेप किया।एसपी ने कहा कि महिला के खिलाफ नौचंदी थाने में उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया और 45 दिन महिला जेल में भी रही। जेल से छूटने के बाद महिला ने थाने के इंस्पेक्टर और मुकदमे के वादी पर दबाव बनाने के लिए यह शिकायत की है। मुकदमे में कोई सच्चाई नहीं हैं। महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment