श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल के दो खिलाड़ियों ने सीबीएसई नार्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप मे जीते 2 पदक

 
 मेरठ, 9 दिसम्बर 2022। श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल मवाना रोड मेरठ के 2 विद्यार्थियों  *अरिंजय चौधरी* व *शिव पवार* ने सीबीएसई नॉर्थ जोन- 1 बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
 यह प्रतियोगिता 4 दिन तक चली। जिसमें लगभाग 250 टीमों ने प्रतिभाग किया । *अंडर 14 बालक वर्ग में अरिंजय  चौधरी  कक्षा -6 व शिव पवार कक्षा -4उपविजेता हुए और उन्हें मेडल प्रदान किए गए। दोनो विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चुनें गए हैं।
 अरिंजय चौधरी व शिव पवार को श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में ही श्री विशेष काकरान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा  रहा है ।इस अवसर पर विद्यालय के  ए जीएम विक्रम रेड्डी  व  प्रधानाचार्या सरिता जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । सभी शिक्षकगण  ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts