जिला कारागार में 2 कैदियों की जंग में मारा गया मेघराज

सिपाही के भाई को घर की चौखट पर गोली मारकर हुई हत्या में 3 गिरफ्तार
मेरठ।थाना इंचौली क्षेत्र के तोफापुर में 7 दिसंबर को सिपाही के भाई मेघराज की हत्या में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मेरठ थाना इंचौली से पुलिस ने मंगलवार देर रात हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।  पुलिस को इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ ।पूछताछ में पता चला कि मृतक मेघराज के छोटे भाई की जेल में हुई रंजिश के चलते मेघराज की हत्या की गई है।
बीती रात को इंचौली पुलिस ने तीन शूटर को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने मेघराज की हत्या का कारण अपनी प्लानिंग बताई। तीनों आरोपियों ने बताया कि मृतक मेघराज का छोटा भाई आनंद यादव उर्फ पहलवान 2016 से गुड्डन की हत्या के मामले में जेल में बंद है। इसी जेल में ब्रहमपुरी का रहने वाला अरविंद कश्यप पुत्र रामवीर भी सजा काट रहा है। जेल में अरविंद और आनंद के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनों बंदियों में कुछ महीने पहले किसी बात पर जेल में विवाद हुआ। विवाद मारपीट तक आ पहुंचा। आनंद ने अरविंद की पिटाई कर दी। बदले में अरविंद ने भी आनंद को चम्मचों से खूब मारा।बीचबचाव कर उस दिन मामला शांत हो गया। लेकिन उसके बाद फिर अरविंद ने आनंद के सिर में हवालात में पैन मार दिया। दोनों में विवाद हो गया। तभी अरविंद ने सोच लिया कि आनंद को सबक सिखाऊंगा। अरविंद ने जेल से ही आनंद के बड़े भाई मेघराज की हत्या का प्लान बनाया।
बंदी अरविंद ने अपने दोस्त मनीष पुत्र पवन जो मोहद्दीनपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है उससे कांटेक्ट किया। साथ ही आकाश उर्फ राजू पुत्र सुन्दर निवासी मौ. ब्रहमपुरी, मनीष पुत्र बाबूराम  भीमनगर हस्तिनापुर तीनों से संपर्क किया और मेघराज की हत्या के लिए कहा। इन तीनों के साथ मिलकर अरविंद ने पूरे षड़यंत्र को जेल से ही रच दिया। 7 दिसंबर को जब मेघराज के रिश्तेदारी में शादी थी, उस दिन अपने तीनों दोस्तों से मेघराज की हत्या करा दी। इस षडय़न्त्र में कारतूस व शस्त्र अंकित पुत्र ब्रहमपाल महाराणा नगर  हस्तिनापुर ने अरेंज किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts