ग्यारवा आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 30 दिसम्बर से
आईपीएल की तर्ज पर होने वाले टूर्नामेंट भाग लेगी 16 टीमें
मेरठ।स्थानीय आई.टी.आई. साकेत व करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर पिछले ग्यारह वर्षों से हो रहे सफल हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 30 दिसम्बर से आई.टी.आई0 साकेत करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है।टूर्नामेंट में १६ टीमें शिरकत करेंगी। विजेजा व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार इनाम दिया जाएगा।
टूर्नामेन्ट के पैटरन इन चीफ विवेक कोहली ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 11 सालों से होते आ रहे सफल टूर्नामेन्ट में इस बार आई.पी.एल.की तर्ज पर रंगीन पौशाकों में विजेता टीम को 21,000 रूपये व उप विजेता को 15,000 रूपये नकद के साथ.साथ सभी टीमों को ट्राफ ी व सभी टीमों को मूवमेंटों में प्रमाण पत्र दिये जायेंगे व उन्होंने बताया अबकी बार किसी भी खेल में गरीब बच्चे जो अपने खेल का सामान नहीं प्राप्त कर सकते ऐसे पांच खिलाड़ियों को हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का सामान व उनकी जरूरत वाली चीजों को देकर सम्मानित किया जायेगा।
टूर्नामेंट के चैयरमैन मानु प्रताप सिंह ने बताया कि ग्यारया हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट मे जो कि लीग आधार पर खेला जायेगा इसमें तीन वर्गों में सबजूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि हेगा कोहली टेबिल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में टेबल. टेनिस एकेडमी की कोचिंग सम्भालती थी। दुर्नामिन्ट के संयुक्त सचिव उदयवीर सिंह ने बताया हेमा कोहली टेबिल टेनिस की अच्छी राष्ट्रीय एकता की खिलाड़ी थी और हम उनकी याद ताजा करने के लिए इस ट्नमिन्ट का आयोजन उनकी याद में हर साल करते हैं।
टूर्नामेंन्ट के आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया लगातार ग्यारह सालों से सफल हो रहे ऑल इण्डिया 20.20 हेमा कोहली में इस बार तीन गुपो्र में टूर्नामेंट कराया जा रहा है टूनमिन्ट में मैन ऑफ दी मैच के साथ साथ बैस्ट बैसमैन, बैस्ट बॉलर मैन ऑफ द सिरीज के साथ आकर्षक पुरुस्कार से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया टूर्नामेन्ट में करन क्रिकेट एकेडमी रेड, करन क्रिकेट एकेडमी, जे.एम.एस. किे्रकेट,एकेडमी हापुड करन पब्लिक स्कूल जूनियर, करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीमें व अमृतसर वोकस, विकास क्रिकेट एकेडमी उत्तराखण्ड, लेट ग्रासीन क्रिकेट एकेडमी जम्मू कश्मी, राजपूत वारियर्स, अमृतसर मसूरी क्रिकेट एकेडमी, जे.एम.एस.क्रिकेट एकेडमी हापुड, अमृतसर ब्लास्टर, पंजाब मिलीलेटर, अमृतसर प्यूज, अमृतसर स्टैग यौद्ध, देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलन्दशहर, सहारनपुर क्रिकेट एकेडमी सहारनपुर की टीमें भाग लेने की सम्भावना है। उन्होंने मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंन्ट लीग आधार पर खेला जाता है इसमें प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करती है उसके फाइनल मुकाबला खेला जाता है। इस मौके पर रजनीश कौशल चैयरमैन जिला कबड्डी संघ, गोल्डी वर्मा, सुशील त्यागी, अतुलेश शास्त्री अहमद उल्ला, नजर खान, पंकज भारद्वाज आशू शर्मा, दिनेश पंवार आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment