26 दिसम्बर तक छात्रवृत्ति के लिए छात्र करें आवेदन
मौका चूके तो नहीं मिल पाएगी छात्रवृत्ति
मेरठ। जिन छात्रों ने अभी तक छात्र वृत्ति का आवेदन नहीं किया गया है। उनके लिए अंतिम मौका है आगामी 26 तक वह छात्रवृत्ति के आवेदन करें। वरना छात्रवृत्ति से वंचित होना पडेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक के अभी तक 29548 एससी छात्रों ने पंजीकरण कराया। जिसमे से 188 आवेदन को निरस्त किया गया। सामान्य वर्ग में 13274 छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया । जिसमें से 157 आवेदनो को निरस्त किया गया है।उन्होंने बताया कि मार्च २०२२ में पूर्व दशम छात्रवृत्ति में349 स्कूलों के एससी व सामान्य वर्ग के 2498 छात्रों की भेज गयी। जबकि दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 357 स्कूलों 5141 छात्रों की छात्रवृत्ति भेजी गयी थी। जिसका भुगतान छात्रों के खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया है कि आगामी 26 तक छात्रवृत्ति के आवेदन का पंजीकरण करें।
26 दिसम्बर तक छात्रवृत्ति के लिए छात्र करें आवेदन
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment