दिल्ली का शराब घोटाला मामला
11 दिसंबर के बाद आवास पर मिलूंगीं'
सीबीआई की नोटिस पर केसीआर की बेटी ने दिया जवाबहैदराबाद (एजेंसी)। दिल्ली के शराब घोटाले मामले को लेकर तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता चंद्रशेखर को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार यानी 6 दिसंबर को तलब किया है। इसी का जवाब देते हुए अब कविता ने सीबीआई को पत्र लिख पूछताछ को टालने की मांग की है।
कविता ने सोमवार को अपने पत्र में लिखा है कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह 6 दिसंबर के बजाय 11-15 दिसंबर (13 तारीख को छोड़कर) के दौरान अधिकारियों से मिल सकेंगी। उन्होंने लिखा है कि वे 6 दिसंबर को पेश नहीं हो सकेंगी।
सीबीआई को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण 6 दिसंबर, 2022 को मिलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं आपसे इस महीने की 11, 12 या 14 या 15 तारीख को, जो भी सुविधाजनक हो, हैदराबाद में मेरे आवास पर मिल सकूंगी। कृपया जल्द से जल्द इसकी पुष्टि की जाए।' बता दें कि कविता ने ये पत्र राघवेंद्र वत्स, शाखा प्रमुख/डीआईजी, सीबीआई, एसीबी दिल्ली को संबोधित करते हुए लिखा है।
No comments:
Post a Comment