सीबीएसई नार्थ जोन -1 अंडर 19 प्रतियोगिता का शानदार आगाज

 पहली बार एस्ट्रोटर्फ  पर खेल कर खिलाडियों के खिले चेहरे
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में नॉर्थ जोन -1 अंडर 19बालक बालिका चैंपियनशिप का आगाज पूर्व भारतीय टीम के कप्तान एम पी सिंह, एडीजी राजीव सबरवाल आरएसओ डा वाई पी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व आसमान में गुब्बारे उडा कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन पहली बार एस्ट्रोटर्फ खेल कर खिलाडियों को अनोखा अनुभव प्राप्त हुआ।


विशिष्ट अतिथि.पी.सिंह ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एस्ट्रो ट्रफ  पर खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। आप सभी सफलता की उंचाईयों को छूने की कोशिश करें।  


हेड ब्यॉय और हेड गर्ल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।



उदघाटन मैच  बालकवर्ग में डीएवी बनाम सबे स्कूल रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें डी.ए.वी. स्कूल मेरठ ने बे स्कूल, रामपुर को 6 -0 से हराया। दूसरे मैच मे विद्या मंदिर हरिद्वार ने विद्या भारती गाजियाबाद को 11-0 से हराया।  स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल, रायपुर  गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद को 2-1 हराया। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद ने बीआर इंटरनेशनल स्कूल को 4-0 से हराया। बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा दिखाई । 





पहली बार एस्ट्रो टर्फ खेलने में अधिक एनर्जी लगानी पड रही थी। मैच के समाप्त होने पर प्रतियोगिता में भाग ले रही खिलाडियों का कहना था । अभी तक उन्होंने घास के मैदान पर हॉकी खेली है। एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का अनोखा अनुभव मिला। डा अल्पना शर्मा ने बताया तीन दिन चलने वाली  प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और एन.सी.आर. की लगभग 22 टीमों के 360 खिलाड़ी शमिल भाग ले रहे है। तीन दिन चलने वाले प्रतियोगिता में विजेजा व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पदक प्रदान किए जाएगे। प्रतियोगिता में से नेशनल के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. रीमा त्यागी, सी.बी.एस.ई. ऑवजवर्स, मीनल गर्ग,डी.ए.वी. एल्यूमिनी, तथा गायनोकोलोजिस्ट, अश्विनी गुप्ता, अध्यक्ष क्रीडा भारती, डॉ. वीरोत्तम तोमर  आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts