खंडित हुई मूर्तियों को बदला गया

 मकबरा डिग्गी में अराजक तत्वों ने खंडित कर दी थी मूर्तियां
 मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

मेरठ।  मेडिकल थाना क्षेत्र में बने 30 साल पुराने मंदिर में खंडित मूर्तियों को गुरुवार  को मंदिर संचालकों ने बदल दिया । खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। दरअसल मंगलवार रात किसी उपद्रवी ने मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्तियां तोड़ी और दान पेटी भी ले गया। मूर्तियों के खंडित होने से क्षेत्रवासियों में रोष था।  स्थानीय निवासी, पुलिस के सहयोग से मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित की गई।
मेडिकल पुलिस ने मन्दिर में मूर्ति खण्डित करने वाले राजू दीक्षित पुत्र अनिल कुमार दीक्षित को पकड़ा है। राजू उम्र 52 वर्ष यहीं औरंगशाहपुर डिग्गी थाना मेडिकल का रहने वाला है। बताया कि राजू ने नशे की हालत में मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की थी।
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पिपलेश्वर श्री शिव एवं शनि मंदिर है। मंदिर 30 वर्ष से भी अधिक पुराना है। किसी शरारती तत्व ने मंगलवार देर रात मंदिर में घुसकर शनि महाराज, शिवजी और देवी मूर्तियों को बुरी तरह खंडित कर दिया। मंदिर में रखे दानपात्र को भी लूट लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts