स्वास्थ्य इकाइयों परमनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

  मुजफ्फरनगर, 9 नवंबर2022। जनपद सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानदिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने गर्भवती को व्यक्तिगत रूप सेपरामर्श देने के साथ-साथ परिवार नियोजन के लिए उनकी काउंसलिंग भी की।मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया जिले में बुधवार को प्रधानमंत्रीसुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्यकेंद्रों पर गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महिला चिकित्सकों द्वाराचेकअप करके गर्भवती को होने वाले खतरों की पहचान की गई। उन्होंने कहा समय पर इनखतरों की पहचान करके उनका उपचार करके बहुत सी गर्भवती महिलाओं  का जीवन बचाया जा सकता है।नोडल अधिकारी एसीएमओ (आरसीएच)डा. राजीव निगम ने कहा हर गर्भवती को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए। सभीकी प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है, जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृमृत्यु दर को कम किया जा सके। उन्होंने बताया  यह कार्यक्रम महीने की हर नौ तारीख को आयोजितहोता है जिसमें प्रसव से पूर्व गर्भवती की सभी जांच पूरी तरह निशुल्क की जाती हैं।गर्भवती महिलाएं इसका लाभ अवश्य उठाएं।जिला कंसलटेंट(मातृत्व स्वास्थ्य) मौ. जुनैद ने बताया – प्रधानमंत्री सुरक्षितमातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को रक्त, मूत्र, रक्तचाप, शुगर और पेट की जांच के साथ ही अल्ट्रासाउंड की सेवा दी गई। स्वास्थ्यकेंद्र पर आईं गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जांच, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच कीनि:शुल्क सुविधा दी गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts