छेडछाड के डर से फार्मेसी की छात्रा ने डर से छोडी पढाई

दोस्ती करने से मना करने पर दी जान से मारने की धमकी
मेरठ। जिले की भाजपा  एमएलसी के कॉलेज में फार्मेसी की छात्रा ने मनचलों के खौफ से पढ़ाई छोड़ दी है। छात्रा का आरोप है कि गैर संप्रदाय के युवक उसे इंटरनेट मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं। छात्रा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
खतौली निवासी छात्रा ने मेरठ पुलिस में शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि गैर संप्रदाय के दो युवक उसे लगातार दोस्ती का दबाव बना रहे हैं। जब उसने दोस्ती से मना कर दिया तो वो युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही इंटरनेट पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनके डर के कारण उसने  कॉलेज जाना भी छोड़ दिया है।
छात्रा ने बताया  कि एक महीने पहले वह कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। उस दौरान उस पर हमला कर दिया गया था। उसका एक्सीडेंट भी करा दिया था। अब लगातार उसे सोशल मीडिया पर गलत कमेंट, पोस्ट करते हैं। रेप, किडनेपिंग और मारने की धमकी दे रहे हैंै इस मामले में  रोहित सिंह सजवाण ने छात्रा की शिकायत पर साइबर सेल से मामले की जांच को कहा है। हमले की घटना ब्रहमपुरी क्षेत्र की बताई है। ब्रह्मपुरी पुलिस को जांच कर रिपोर्ट देने कहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts