भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र पर कसा शिकंजा

पुत्र और रिश्तेदार की 10.93 करोड़ की संपत्ति कुर्क


भदोही।
भदाेही पुलिस ने मंगलवार को ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के पुत्र, पुत्रवधु व समधी की भूसी पथरहा, लालगंज मीरजापुर में 26 बीघा चार बिस्वा जमीन कुर्क की। गैंगस्टर के तहत हुई इस कार्रवाई के लिए बकायदा डुगडुगी बजवाई गई, जमीन व वहां बने मकान का सीमांकन कर  कुर्की संबंधित बोर्ड लगा दिया। इस जमीन की कीमत 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार रुपये आंकी गई है।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी समेत अन्य मामलों में 83 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर के तहत गैंग लीडर विजय मिश्र ने अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के धन अर्जित कर पुत्र विष्णु, पुत्र वधु रूपा मिश्रा व समधी रमेश मिश्र के नाम मिर्जापुर में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से खरीदी गई इस अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के आदेश अनुपालन में पुलिस ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कुर्क किया।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के अनुसार अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर में विजय मिश्र व उसके रिश्तेदारों की चल, अचल संपत्ति को पूर्व में भी कुर्क किया है और उस पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts