अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचत के रूप में रखें -कोठारी

'डी.ए.वी.में सी.बी.एस.ई. द्वारा कार्यशाला का आयोजन
मेरठ।  शास्त्री नगर स्थित डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर में सी.बी.एस.ई. के तत्वाधान में फाइनेंशियल लिटरेसी एंड यूज़ ऑफ डिजिटल टूल्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में 6 विद्यालयों, दिल्ली ग्लोबल स्कूल, नोबल पब्लिक स्कूल, राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, रिषभ एकेडमी, रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल तथा सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यशाला में लगभग 180 शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे।
सी.बी.एस.ई. की ओर से कार्यशाला के प्रमुख प्रवक्ता के रूप में फाइनेंशियल हेड चिराग कोठारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान का प्रतिरूप दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगीत विभाग द्वारा सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् प्रवक्ता कोठारी ने विषय विस्तार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज सभी आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है और इसके लिए आवश्यक है कि हम अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचत के रूप में रखें और उसके सकारात्मक निवेश को समझें ओर अपने भविष्य के लिए स्वयं को सुदृढ़ करें। डिजिटल वर्ल्ड में अपना स्थान बनाने हेतु आवश्यक हैं कि हम डिजिटल मार्केट का हिस्सा बनें और पूंजी निवेश की योजनाओं को समझ कर अपना भविष्य सुरक्षित करें। कोठारी ने कार्यशाला के अन्तर्गत सरकारी योजनाओं के सकारात्मक पहलुओं की चर्चा कर शिक्षकों को जागरूक करने का प्रयास किया।
प्राचार्य डा अल्पना शर्मा ने चिराग कोठारी का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts