ध्रुव एकेडमी की क्रिकेट पिच तैयार
मेरठ।द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना में काली मिट्टी से तैयार हो रही है इंटरनेशनल विकेट,क्रिकेट कोच अतहर अली के निर्देशन में बन रही विकेट लगभग तैयार हैं ।बुधवार को विकेट की फिनिसिंग का काम पूरा हो गया जल्द ही एकेडमी का उद्घाटन होगा । इस एकेडमी के बनने से उन प्रतिभाओं को लाभ होगा जो ग्रामीण अंचल में रहती है और उनको उचित मंच नहीं मिल पाता अपनी प्रतिभा को दिखाने का द्रोण क्रिकेट एकेडमी ऐसी ही प्रतिभाओं को समर्पित है,इस अवसर पर द्रोण कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर अंकित त्यागी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment