सहारनपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
मादक पदार्थों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तारसहारनपुर।
जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स तथा सरसावा पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से डेढ़ किलो स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें की कीमत लगभग डेढ़ करोड रुपए है आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि डेढ़ एसटीएफ मेरठ यूनिट के निरीक्षक प्रशांत कपिल के साथ सरसावा पुलिस ने एक ठोस सूचना पर नकुड़ रोड़ पर ग्राम अहमदपुर के समीप नेशनल हाईवे 344 के अंडर पास पर एक बाइक पर तीन युवकों को रोककर हिरासत में लिया।
आरोपियों के पास से डेढ़ किलो स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लगभग 90 हजार रुपए की नगदी 5 मोबाइल फोन बरामद किए। जिसके बाद तीनों आरोपियों अमित उर्फ अनित पुत्र कटार सिंह ग्राम बुढेड़ा, रविंद्र पुत्र मांगेराम तथा कृष्ण पुत्र सतीश उर्फ भूरा दोनों निवासी ग्राम अहमदपुर थाना सरसावा को थाने लाकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज कर उनके संपर्कों की जानकारी निकाली जा रही है जिससे अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सके।
No comments:
Post a Comment