पूर्वोत्तर को गडकरी ने दी सौगात

- कहा- 2024 तक तीन लाख करोड़ की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी
गुवाहाटी (एजेंसी)।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में 2024 तक लगभग तीन लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि यदि भू अधिग्रहण और वन मंजूरी के मुद्दों को राज्यों द्वारा समय से हल किया जाता है, तो पूर्वोत्तर को वर्ष 2024 में दो लाख करोड़ रुपये की एक और सड़क परियोजना मिल सकती है।
श्री गडकरी ने कहा कि यदि हम पूरी हो चुकी, जारी और आगामी सड़क परियोजनाओं को शामिल करें, तो इसका कुल मूल्य करीब तीन लाख करोड़ रुपये होगा। ये सभी परियोजनाएं वर्ष 2024 तक पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बड़ी सड़क परियोजनाओं के अलावा पूर्वोत्तर में रोपवे, पुल, परिवहन और राजमार्ग के यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र से जुड़ी कई परियोजनाएं चल रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts