मुरैना में बोलेरो और डंपर में भीषण टक्कर

 पांच लोगों की मौत, तीन घायल
मुरैना। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मुरैना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे में बोलेरो को परखच्चे उड़ गए हैं। पूरी घटना नूराबाद इलाके की है। दरअसल, बिटोली गांव के कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर एक मरीज को देखने के लिए ग्वालियर आए हुए थे। मरीज को देखने के बाद रात के वक्त सभी लोग बोलेरो में बैठ कर वापस जा रहे थे।
बोलेरो नूराबाद इलाके में हाईवे पर पहुंची तो घुरैया होटल के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। इस वजह से बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर से जा टकराई। इस घटना में मौके पर ही बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया।
अन्य तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा कैसे हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts