परीक्षितगढ़ पुलिस ने पकड़ा अवैध कटान का मिनी कमेला 


परीक्षितगढ़।  परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने अवैध पशु कटान गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी किए गए पशुओं सहित भारी मात्रा में मीट के साथ 10 आरोपियों को पकड़ा है जबकि चार आरोपी फरार हो गए। थाना पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम खानपुर व परीक्षितगढ़ से दस पशु तस्करों को अवैध रूप से पशु कटान करते हुए पकड़ लिया तथा पशु तस्करों के कब्जे से छ भैस पांच कटरें तथा 5 कुंतल मीट बरामद किया है। कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कटान के लिए लाए गये भैंस व कटरे थाना रोहटा  फलावदा व दौराला क्षेत्र से चोरी की गई है। वहीं आरोपियों के कब्जे से तराजू कुल्हाड़ी बाट आदि भी बरामद किए हैं जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश मैं दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में गुलजार उर्फ गुलबहार निवासी हर्रा थाना सरूरपुर हाल निवासी मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी परीक्षितगढ़ शाहरुख फरमान साहेआलम इरफान रिजवान गुल सनोबर निवासीगण खानपुर बांगर शबाब वहाब इकरामुद्दीन निवासीगण मोहल्ला खजूरी दरवाजा परीक्षितगढ़ को पकड़ा गया है जबकि फिरोज तैयब निवासी कांच का पुल मेरठ नाजिम निवासी सरधना तथा वरीश ग्राम सौंदत  थाना परीक्षितगढ़ फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो पिकअप नंबर यूपी 15 एफ टी 8362 व 10 बाइक भी बरामद की है पुलिस टीम में कोतवाल अतर सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह एसआई सुनील कुमार एसआई प्रदीप कुमार सहित कांस्टेबल राजकुमार टोनी अजय कुमार संजय कुमार आदि मौजूद रहे। कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध पशु कटान नहीं होने दिया जाएगा।  मीट की दुकानों के लाइसेंसो  का सत्यापन किया जाएगा जो दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में पशु कटान के मामले के पकड़े जाने से जहां हिंदू समाज में खुशी की लहर है वहीं कुछ लोगों ने इससे पूर्व भी पुलिस की मिलीभगत से कटान करने का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts