पूर्व आईबी अफसर की हत्या में दो लोग गिरफ्तार

मैसूर (एजेंसी)।
कर्नाटक के मैसूर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक पूर्व अधिकारी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 4 नवंबर को पूर्व खुफिया अधिकारी आरएस कुलकर्णी मैसूर विश्वविद्यालय के मानसगंगोत्री परिसर में टहल रहे थे, तभी एक कार मे उन्हें सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी उस पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 82 वर्षीय आरएस कुलकर्णी की ओर एक तेज रफ्तार कार आ रही है। टक्कर लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कुलकर्णी की मौत के बाद, उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पड़ोसी मडप्पा और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें कि मडप्पा और कुलकर्णी परिवार में अक्सर भवन निर्माण को लेकर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मडप्पा के बेटे मनु और उसके दोस्त वरुण को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts