मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतरे, ट्रेनों का रूट बदला

झांसी (एजेंसी)।
झांसी यार्ड में सुबह करीब साढ़े पांच बजे मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए। ज‍िससे अप-डाउन लाइनें बंद हो गई थीं। सुबह 7:45 बजे अप लाइन शुरू हुई। झांसी-कानपुर, आगरा-झांसी-बीना रुट चालू कर द‍िया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 05 डिब्बे समय लगभग सुबह करीब 05.30 बजे पटरी से उतर गए। ज‍िससे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई थीं। हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। घटना की सूचना पर रेलवे अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। ज‍िसके बाद रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया। अप लाइन पर से सुबह 07.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 07.45 बजे घटना स्थल से रवाना हुई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts