मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामला

एनआईए को सौंपी जाएगी जांचः डीजीपी
बेंगलुरु (एजेंसी)।
मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले को जल्द ही औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया जाएगा। राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डीजीपी ने कहा, मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीक का मकसद समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना था। इसमें कोई संदेह नहीं है। इसका मकसद हिंदू, मुस्लिम या ईसाई समुदायों के बीच मतभेद बढ़ाना था। मतलब देश को अस्थिर करना था। उनका निश्चित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को बिगाड़ने का इरादा था।
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा जनानेंद्र ने एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां विस्फोट से पहले दिन से ही कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मामला औपचारिक रूप से एनआईए को सौंपा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts